दो अनमोल रिश्ते मेरी जिंदगी के ,
मुस्कराहट के अहसास है यह मेरे हर पल के
मेरी सजनी मेरी राह की मंजिल ,
मेरे प्यारे दो रतन मेरी ख़ुशी जिंदगी के
सरमाया बनके जहा सजनी ने सजाय मेरे सपने
वही मेरे चहरे की मुस्कराहट के कारन है मेरे बच्चे मेरे अपने
जहा हर मुश्किल घडी मई कन्धा मिलाये खडी मेरी सजनी,
वही मेरे प्यारो की सूरत ने निडर होना सिखाया मुझे
ये ज़रूरी नहीं के हर ख़ुशी मेरे कदमो में हो तो में खुश रहूँगा
मगर ये जरुरी है के में अपनों की ख़ुशी के लिए हर दुःख सहूंगा तो मुझे गलत न समझनाकिसी कारन अगर में पीछे रह जाऊ ए मेरे अपनों
तुम्हारे लिए में फिर कोशिश करूँगा एक बार मुस्कुराकर कहना मेरी आँखों के सपनो
बहुत सारे प्यार के साथ
मेरे लाडलो का पिता और मेरी प्यारी का प्यारा
मुस्कराहट के अहसास है यह मेरे हर पल के
मेरी सजनी मेरी राह की मंजिल ,
मेरे प्यारे दो रतन मेरी ख़ुशी जिंदगी के
सरमाया बनके जहा सजनी ने सजाय मेरे सपने
वही मेरे चहरे की मुस्कराहट के कारन है मेरे बच्चे मेरे अपने
जहा हर मुश्किल घडी मई कन्धा मिलाये खडी मेरी सजनी,
वही मेरे प्यारो की सूरत ने निडर होना सिखाया मुझे
ये ज़रूरी नहीं के हर ख़ुशी मेरे कदमो में हो तो में खुश रहूँगा
मगर ये जरुरी है के में अपनों की ख़ुशी के लिए हर दुःख सहूंगा तो मुझे गलत न समझनाकिसी कारन अगर में पीछे रह जाऊ ए मेरे अपनों
तुम्हारे लिए में फिर कोशिश करूँगा एक बार मुस्कुराकर कहना मेरी आँखों के सपनो
बहुत सारे प्यार के साथ
मेरे लाडलो का पिता और मेरी प्यारी का प्यारा
Comments
Post a Comment