दो अनमोल रिश्ते मेरी जिंदगी के , मुस्कराहट के अहसास है यह मेरे हर पल के मेरी सजनी मेरी राह की मंजिल , मेरे प्यारे दो रतन मेरी ख़ुशी जिंदगी के सरमाया बनके जहा सजनी ने सजाय मेरे सपने वही मेरे चहरे की मुस्कराहट के कारन है मेरे बच्चे मेरे अपने जहा हर मुश्किल घडी मई कन्धा मिलाये खडी मेरी सजनी, वही मेरे प्यारो की सूरत ने निडर होना सिखाया मुझे ये ज़रूरी नहीं के हर ख़ुशी मेरे कदमो में हो तो में खुश रहूँगा मगर ये जरुरी है के में अपनों की ख़ुशी के लिए हर दुःख सहूंगा तो मुझे ग...
Posts
Showing posts from 2012
- Get link
- X
- Other Apps
मुझे नहीं पता ग़म क्या होता है ,पर ये महसूस हमेशा क्यों होता है पल पल रह रह के इक दर्द सा उठता है इस दिल में आँखों से मेरी कुछ पानी सा उस वक्त बहता है हर हाल में रहने की मुझे आदत सी न जाने कब से है मझको पर अब जो हाल है इस हाल में रहने में इक डर सा लगा रहता है मुस्कुराकर तो पहले भी जीना नहीं सीख पाया था में पर जो भाव अब चहेरे पर आते है उनको भी समझ नहीं पाता हूँ जिंदगी पहले भी उदास था में अब भी उदास हूँ में दूर जाना चाहता हूँ तुझसे मगर ना चाहकर भी तेरे पास हूँ में