6/4 FAST PATTERN FOR LEARNERS AND BEGINNERS

नीचे तो नीले कलर में बैठ के नाम लिखे हुए हैं आप इनको अलग-अलग डाउनलोड करके अपने पेड में लोड कर सकते हैं। 



ऑक्टोपैड में किट लोड करने का सही तरीका इसमें मैं आपको बता रहा हूं ।
सबसे पहले एक खाली पेन ड्राइव लेकर उसमें अपने ऑक्टोपैड से एक पेच सेव करें ।
उसके बाद अपने लैपटॉप में या मोबाइल में उस पेनड्राइव को लगाएं जब वह पेनड्राइव लग जाए तो आप तब आप पाएंगे कि कुछ फोल्डर आपकी पेन ड्राइव में बन गए हैं जैसे रोलैंड का फोल्डर उसके अंदर एसपीडी 20 प्रो का फोल्डर उसके अंदर किट और बैकअप का फोल्डर ।
किट वाले फोल्डर में आपकी सेव की हुई किट आ जाएगी अब आपको जो मेरी किट डाउनलोड जो कि आपने की है उसे उस किट वाले फोल्डर में डालना है फिर उसके बाद पेनड्राइव निकालकर पैड में लगाना है और उस पेज को लोड करना है।
किट मोबाइल से या लैपटॉप से पेन ड्राइव में लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि किट का नाम नीचे दिख रहे नाम जैसा होना चाहिए उसके अलावा उसमें कुछ नहीं लिखा होना चाहिए अगर लिखा है तो आप उस को रिनेम करके मिटा दें।

KIT-001.TD0

Comments

Popular posts from this blog

महबूबा ओ मेहबूब गीत